PNB लॉकर कांड: पलामू पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत 13 लोगों को किया गिरफ्तार, 1 किलो 395 ग्राम सोना भी बरामद

jharkhandtimes

PNB locker case: Palamu police arrested 13 people including bank manager, 1 kg 395 grams of gold also recovered
0 0
Read Time:4 Minute, 15 Second

Palamu: झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लॉकर से गहने गायब करने के मामले का खुलासा पलामू पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में बैंक के मैनेजर और डिप्टी मैनेजर सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक किलो 395 ग्राम सोने के गहने बरामद किये हैं. डिप्टी मैनेजर को सहयोग करनेवाले दो मुख्य आरोपी ओमप्रकाश चंद्रवंशी उर्फ रिशु और मनोज सिंह फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

पलामू SP चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि फरवरी में ही गुरजीत सिंह और एनएन तिवारी के लॉकर से जेवर गायब होने का केस सामने आया था. उस समय डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार और शाखा प्रबंधक गंधर्व कुमार ने मामले को दबा दिया और ग्राहक से समझौता कर जेवर लौटा दिया था. इस तरह मामला दबा दिया गया. 14 सितंबर को कृषि वैज्ञानिक अशोक कुमार सिन्हा का जब लॉकर नहीं खुला तो उसे तोड़ने के बाद जेवर गायब मिले, तो मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस ने केस की जांच शुरू की. SP ने बताया कि शुरुवाती जांच में भी मामले में डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार की भूमिका संदिग्ध पायी गयी, क्योंकि घटना के बाद कुछ दिनों के लिए डिप्टी मैनेजर बैंक में नहीं थे. इसी दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि लॉकर का जेवर सोना व्यवसायी प्रशांत उर्फ पिंटू सोनी ने खरीदा है. जब पिंटू से पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने अपना दोष कबूल किया. साथ ही यह बताया कि डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार छह-सात माह से जेवर बंधक रखने का कारोबार कर रहे हैं.

वहीं, बड़े कारोबारी कपिल और जितेंद्र सोनी उर्फ रसगुल्ला के साथ भी डिप्टी मैनेजर का संबंध है और वहीं पर ब्याज (Interest) पर लॉकर का गहने रखा गया है. जितेंद्र और कपिल ने पुलिस को बताया कि पिंटू ने ही लॉकर का जेवर गिरवी पर रखा है. जितेंद्र ने यह बताया कि जो गोल्ड गिरवी रखा गया था, उस पर उसने आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI Bank) से गोल्ड लोन (Gold loan) ले रखा है. इस बयान के बाद पुलिस ने बैंक से इसका जांच कराया, जिसमें जितेंद्र के बयान की पुष्टि हुई है. इस केस में मोहित सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं पलामू पुलिस को छानबीन में पता चला कि एक लॉकर को खोलने के लिए मेदिनीनगर का मकबूल मिस्त्री 10000 रुपये लेता था. चूंकि लॉकर डिप्टी मैनेजर प्रशांत के ही जिम्मे रहता था, इसलिए उसके कहने पर बैंक का दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कलाम लॉकर की चाबी तय जगह पर रखने के बजाय डिप्टी मैनेजर के टेबुल की दराज में रख देता था.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

मैनेजर गंधर्व कुमार, डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार, कपिल सोनी, जितेंद्र सोनी उर्फ रसगुल्ला, मोहित सोनी, शिवम सोनी, मकबूल अंसारी, प्रशांत उर्फ पिन्टु सोनी, राजेश गुप्ता, वसीम आलम, कलाम, अब्दुला अंसारी, रवि खत्री.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment