Deoghar: पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी कहा कि देवघर के लोगों का सपना साकार हो रहा हैं. देवघर के लोग एयरपोर्ट और एम्स का सपना देखे थे जो आज साकार हो गया है. इसके साथ ही 16 हजार करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया. करीब 26 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. समागम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बाबाधाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न प्राप्त होता है. बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से 16000 करोड़ से अधिक की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, देश इसी सोच के साथ काम कर रहा है. मिर्जाचौकी से फरक्का से पूरे संथालपरगना को फायदा होगा. देवघर की कनेक्टिविटी रांची, जमशेदपुर सड़क से राजधानी औद्योगिक नगरी से जुड़ जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वरोजगार के लिए भी यहां पर काफी अवसर पैदा होंगे, जिन परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास झारखंड में हो रहा है यह कहने के लिए झारखंड की बात है लेकिन इनका बिहार और पश्चिम बंगाल को भी सीधा लाभ मिलेगा, आज झारखंड की शुरू की गई परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे,
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में देश सिर्फ विकास के लिए काम कर रहा है रोडवेज एयरवेज वाटर बेस पर ही काम किया जा रहा है, जिन परियोजनाओं का रोड परियोजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन हुआ है इससे बिहार और पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, मिर्जाचौकी से जिस फोरलेन की शुरुआत की जा रही है यह पूरे स्थान पर गाना को विकास की गति देगी. पलामू गुमला से छत्तीसगढ़ तक पहुंच बहुत आसान हो जाएगी. जो भी परियोजनाएं हैं आज शुरू की गई हैं इनका सीधा असर झारखंड के राज्य औद्योगिक विकास और उसकी परियोजनाओं पर पड़ेगा. बता दें कि पीएम मोदी आज देवघर पहुंचे है. जहां उन्होने कई योजनाओं का शिलान्यास किया साथ ही देवघर एम्स और देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यपाल रमेश बेस, राज्य के सीएम हेमंत सोरेन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी समेत कई लोग उपस्थित रहें. सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम को शॉल ओढ़ा कर उनका स्वागत किया.
Average Rating