Accident In Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। जब प्रह्लाद परिवार के साथ मैसूर से बांदीपुरा की तरफ जा रहे थे, उस वक्त उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ और सभी को हल्की चोटें आईं। परिवार को मैसूर के JSS अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की गाड़ी में प्रह्लाद के साथ उनके बेटे मेहुल मौजूद थे। मेहुल के बच्चे भी उस समय गाड़ी में ही थे। हालाकिं, मैसूर के करीब बांदीपुरा में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. असल में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी और उसी वजह से ये एक्सीडेंट हुआ। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें गाड़ी के आगे हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, टायर भी फट चुका है। पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी को सिर्फ हल्की चोटें आई हैं और उनका पास के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं, प्रह्लाद मोदी की बात करें तो वे राजनीति से हमेशा दूर रहे हैं, लेकिन सामाजिक कामों में उन्होंने खुद को व्यस्त रखा है। वे All India Fair Price Shop Dealers’ Federation (AIFPSDF) के वाइस प्रेसिडेंट हैं और उनकी तरफ से कई मौकों पर राशन के ज्यादा दाम वाला मुद्दा उठाया गया है। बताया जाता है कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, उस वक्त भी प्रह्लाद की तरफ से इस मुद्दे को उठाया गया था। वे चाहते थे कि गरीबों को उचित दाम में राशन उपलब्ध रहे।
Average Rating