Hazaribagh: झारखंड में सरकारी शिक्षा व्यवस्था (Government Education System) कैसी है, इसकी पोल शनिवार को खुल गई. यहां सरकारी स्कूल (Government School) में पढ़ने वाले कक्षा 8वीं के छात्र न तो देश के PM का नाम बता पाए और ना ही 13 में 8 जोड़ने पर कितना होगा. व्यवस्था की यह पोल केंद्रीय मंत्री के सामने खुली.
दरअसल, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री बीरेंद्र कुमार हजारीबाग पहुंचे थे. योजनाओं का निरीक्षण करने वह दारू प्रखंड पहुंचे थे. इसी बीच मध्य विद्यालय महेशरा पहुंच गए. स्कूल में कक्षा 8वीं वर्ग के छात्रों से उन्होंने 13 और 8 का जोड़ बताने को कहा. वर्ग में मौजूद कोई भी छात्र जवाब नहीं दे पाया. वहां मौजूद विद्यालय के शिक्षक सहित सभी अधिकारी हैरान रह गए. वहीं, केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र कुमार ने एक छात्र से पूछा कि यह गांव कौन सा है. फिर सवाल किया कि इस PM कौन है. इसपर सभी बच्चों ने चुप्पी साध ली. किसी बच्चे ने इसका जवाब नहीं दिया.
वहीं, स्कूल की शिक्षा के स्तर को देखकर मंत्री बीरेंद्र कुमार खफा हो गए. स्कूल से बाहर निकल कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को बोले- आपके स्कूल में बच्चे की पढ़ाई का स्तर बेहद खराब है. यहां ध्यान दीजिए.
Average Rating