OMG: ड्रग्स दुनिया के ज्यादातर देशों में बैन है। ऐसे में इनकी सप्लाई तस्करी के जरिये ही की जाती है. लोग चोरी-चुपके ड्रग्स की सप्लाई करते हैं और इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम ड्रग्स सप्लाई का जो तरीका आपको बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, कनाडा के जेलों में पिछले कुछ समय से कबूतरों की संख्या बढ़ गई थी। पहले तो किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लेकिन बाद में पता चला कि ये सारे कबूतर असल में ड्रग्स सप्लाई करते थे. जी हां, इनके कंधे पर छोटा सा बैग टांगा जाता था, जिसमें ड्रग्स भरा रहता था। ये उड़कर आराम से कैदियों को ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे। इन कबूतरों को ड्रग्स की तस्करी करने के लिए ख़ास तरीके की ट्रेनिंग दी जाती थी।
आपको बता दें की कनाडा के अबबोट्सफोर्ड के मॉस्क्वि इंस्टीट्यूशन में 27 फरवरी को पहला कबूतर पकड़ा गया था. इसके कंधे पर एक छोटा बैग था जिसमें क्रिस्टल मेथ भरा हुआ था. इसके बाद अधिकारीयों की नजर ऐसे अन्य कबूतरों पर पड़ी. कुछ दिन बाद एक और कबूतर पकड़ा गया लेकिन इस बार उसका बैग खाली था। यानी इस कबूतर ने ड्रग्स की डिलीवरी कर दी थी। ये देखते ही अधिकारीयों के होश उड़ गए।
वहीं, जब ये मामला लोगों के सामने आया, तो इसकी जांच शुरू की गई. इस जांच में कई बातें सामने आई। जिन कबूतरों के कंधे से बैग मिले, वो कैदियों के यूनिफॉर्म से बनी थी। यानी कैदियों ने ही इन्हें ड्रग्स सप्लाई करने के लिए ट्रेनिंग दी होगी। बताया जा रहा है कि जेल के कैदी पहले इन्हें लगातार खाना दे रहे थे। इससे वो हर दिन इनके पास आने लगी। जब कबूतर इनके नजदीक आने लगी, तब इनके कंधे पर बैग्स टांगकर उसमें से ड्रग्स की सप्लाई शुरू की गई। फिलहाल जेल में पहरेदारी स्ट्रिक्ट कर दी गई है और कबूतरों पर खासकर नजर रखी जा रही है. लेकिन जैसे ही ये न्यूज सामने आई, लोग हैरान रह गए।
Average Rating