PhonePe : अब विदेश में भी कर सकेंगे भुगतान, इन देशो में…

jharkhandtimes

Now you will be able to do transactions abroad with PhonePe
0 0
Read Time:2 Minute, 38 Second

PhonePe UPI Payments Abroad: भारत के सबसे बड़े डिजिटल पैमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. PhonePe में जुड़े इस नए फीचर की मदद से यूजर्स ना केवल भारत में बल्कि दूसरे देश में ट्रैवल करते समय भी UPI के जरिए आसानी से भुगतान कर सकेंगे।

इसका मतलब यह हुआ है कि फोनपे अब विदेश में ट्रांजैक्शन करने में भी आपकी मदद करेगा, बता दें कि PhonePe पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने यूजर्स के लिए ये बहुत काम का फीचर लॉन्च किया है.

विदेश यानी दूसरे देश में ट्रैवल या काम करने वाले लोगों के लिए ये फीचर काफी उपयोगी साबित होने वाला है. दूसरे देश में घूमते वक्त आप अब PhonePe ऐप पर UPI के जरिए विदेशी मर्चेंट्स को भी आसानी से पैमेंट कर पाएंगे. ये ट्रांजैक्शन ठीक उसी तरह से काम करेगी जैसे कि आपका इंटरनेशनल डेबिट कार्ड काम करता है और आपके बैंक अकाउंट से फॉरेन करंसी कटती है।

PhonePe के अनुसार, संयुक्त UAE, मॉरीशस, सिंगापुर, भूटान और नेपाल के सभी अंतरराष्ट्रीय मर्चेंट आउटलेट जिनके पास स्थानीय QR Code है, उन सभी पर शुरुआत में इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकेगा. UPIअंतरराष्ट्रीय सर्विस को आने वाले समय में अन्य देशों में भी जारी किए जाने की आशा है.अब इस सुविधा के आने के बाद विदेश में पैमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड या फिर forex कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि PhonePe यूजर को UPI International भुगतान करने के लिए सबसे पहले ऐप से लिंक अपने यूपीआई के साथ जुड़े बैंक अकाउंट को एक्टिवेट करना होगा। कंपनी ने कहा कि इस फीचर को ट्रिप पर जाने से पहले या फिर लोकेशन पर पहुंचने के बाद भी किया जा सकेगा. इस सर्विस को एक्टिवेट (Activate) करने के लिए केवल यूजर को अपना यूपीआई पिन (UPI PIN) डालने की जरूरत होगी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment