New Delhi: अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल का भाव (Crude Oil Price) भले ही 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है लेकिन, भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने एक बार फिर ईंधन के दाम में बढ़ोतरी की. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के भाव में 40 पैसे की वृद्धि हुई है, जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर की इजाफा हुई है. दो सप्ताह से भी कम वक्त में कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.
पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि का सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था. इस बीच 24 मार्च और 01 अप्रैल को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल आया है. 14 दिन में पेट्रोल की कीमत में 12 किस्तों में क्रमशः 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80 और 40 पैसे की इजाफा हुई है. इस तरह पेट्रोल 8 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज बदलाव हुआ है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत में 44 पैसे और डीजल की कीमत में 41 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद जयपुर में पेट्रोल की कीमत 116.27 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 99.29 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई. IOCL के अनुसार, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब 121.40 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
वहीं, झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल की नई दरें लागू होने के बाद धनबाद में पेट्रोल की कीमत 107.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 100.25 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं रांची में आज पेट्रोल 107.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.52 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. कोडरमा में आज पेट्रोल की कीमत 108.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 101.41 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
Average Rating