Dumka : दुमका में जमीन के एवज में नाइट गार्ड की नौकरी नहीं मिलने से परेशान एक व्यक्ति ने सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में ताले जड़ दिए. वाकया शिकारीपाड़ा प्रखंड के खाड़ूकदमा गांव की है. व्यक्ति का नाम रामजीत मुर्मू है. उसके जमीन में स्वास्थ्य केंद्र है. रामजीत का कहना है कि जमीन के बदले में मुझे स्वास्थ्य केंद्र में नाइट गार्ड की नौकरी का आश्वासन दिया गया था. अस्पताल बनते समय 4 हजार रुपये मासिक वेतन पर मुझसे काम भी लिया गया. 2018 में अस्पताल बनने के बाद मुझे काम से हटा दिया गया. परेशान होकर मैंने ताले जड़े.
वहीं शिकारीपाड़ा CHC प्रभारी डॉ. कुलदीप सिंह कहना है कि रामजीत एक अस्पताल कर्मी को परेशान करता है. उनसे रुपये की मांग करता है. 7 अप्रैल को उसने जबरन ताले जड़ दिए. उसके खिलाफ शिकाड़ीपाड़ा थाना में FIR दर्ज कराई गई है. चिकित्सक ने बताया कि हमने उसे मनाने की काफी कोशिश की पर जब वह नहीं माना तो शिकारीपाड़ा थाने में केस दर्ज कराया. डॉक्टर ने बताया कि उस इलाके में अभी मिजिल्स का टीकाकरण होना है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने से यह काम नहीं हो पा रहा है. वहीं, रामजीत के बेटा इमानुएल मुर्मू का कहना है कि पिता को नाइट गार्ड की नौकरी का आश्वासन देकर पुश्तैनी जमीन ली गई. पिता की इच्छा है कि उन्हें जो आश्वासन दिया गया था, उसे पूरा किया जाए.
Average Rating