हिमाचल प्रदेश : कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं. ऐसा ही हाल जुब्बल कोटखाई से MLA व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र का भी है। यहां पर एक गर्भवती महिला को कुर्सी पर बांधकर अस्पताल पहुंचाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने महिला को लगभग 3 किलोमीटर कुर्सी पर बांधकर मुख्य रोड तक पहुंचाया।
जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की कुड्डू पंचायत के नडाल गांव के ग्रामीणों के लिए रोड सुविधा नहीं है। हालत यह है कि गांव में अगर किसी के बीमार होने या गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए पालकी पर उठाकर पहले मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। शनिवार को भी गांव की एक गर्भवती महिला को आपातकाल में अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को भारी कठिन परिश्रम करनी पड़ी।
असपास लोगो ने गर्भवती महिला को कुर्सी पर बांधने के बाद कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया। इसके लिए उन्हें लगभग 3 किलोमीटर तक पैदल सफर तय करना पड़ा। इसके बाद महिला को मुख्य रोड से अस्पताल पहुंचाया गया.
सड़क की सुविधा को लेकर लोग प्रशासन और सरकार से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है। इसको लेकर लोगों में भारी रोष है। मिली जानकारी के अनुसार, नडाल गांव में लगभग 30 घरों की बस्ती है, सड़क सुविधा नहीं होेने के वजह यहां के लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए कई घंटे तक का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है.
हम इस पर काम कर रहे: सदस्य
जिला परिषद सदस्य सरस्वती नगर कुशल मुंगटा का कहना है कि हम सड़क बनाने के लिए तैयार हैं। जंगल होने के कारण सड़क बनाने में मुसीबत आ रही हैं। लोगों की मदद से जल्द से जल्द सड़क बना दी जाएगी।
Average Rating