Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में गर्मी की तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. मार्च से जो तापमान में बढ़ोत्तरी का आलम शुरू हुआ है वो अब तक जारी है और हीट वेव (Heat Wave) चल रही है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया है. मौसम विभाग (मौसम विभाग) की तरफ से झारखंड के कई जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो-तीन दिनों तक राहत की उम्मीद भी नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक 16 और 17 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे. राज्य के उतर पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज) भाग में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. जिससे चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है. इसके अलावा 13-14 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भागों में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे. हालांकि इन बारिशों का राजधानी के तापमान पर कुछ खास बदलाव के संकेत नहीं मिले हैं और लगातार चार से पांच दिनों तक तापमान 40 के पार रहने का पूर्वानुमान किया गया है. आज भी उत्तर पश्चिमी और मध्य हिस्सों में हीटवेव चलने की संभावना है.
Average Rating