Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: भीषण गर्मी और आसमान से बरस रही आग के वजह से झारखंड के कई जिलों में लोगों का जीना दूभर हो गया है. हीट वेव (heat wave) का असर ऐसा दिख रहा कि सुबह से ही लोग अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. दिन में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, राज्य में सबसे ज्यादा गर्मी रांची, जमशेदपुर व डाल्टेनगंज में पड़ रही है. बीते 5 दिनों से इन शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है. हालांकि शनिवार को तापमान में थोड़ी कमी देखी जा रही है. शुक्रवार को जमशेदपुर व डाल्टेनगंज का तापमान बढ़कर 45 डिग्री तक पहुंच गया था.
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वहीं, रांची का 41 डिग्री जबकि डाल्टेनगंज का तापमान 45.7 डिग्री पहुंच गया था. इस दौरान लू भी खूब चली. इसे लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी की गई है. ताकि लू की चपेट में आने से लोगों को बचाया जा सकें. शनिवार को भी लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 30 अप्रैल और 1 मई को मौसम में बदलाव (weather change in jharkhand ) की संभावना जताई है. इस दौरान राजधानी समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. राज्य के पूर्वी भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तेज हवा चलने की भी संभावना है.
गर्मी से लोग परेशान
राज्य का तापमान इतने ज्यादा है कि सुबह से ही लोग अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. दिन में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इक्का-दूक्का लोग ही सड़कों पर दिख रहे हैं. बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं ,अस्पतालों का आंकड़ा देखा जाए तो इन दिनों सबसे ज्यादा लू से संबंधित मरीज पहुंच रहे हैं. कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल MGM में हर तीसरा मरीज बेहोशी, चक्कर आना, दस्त, बुखार, उल्टी, सिरदर्द, जी-मिचलाना, घबराहट होना सहित अन्य परेशानी लेकर पहुंच रहे हैं. ये सभी लू के लक्षण हैं.
Average Rating