Bokaro : वाह रे सिस्टम, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की सरकार की दावे की पोल खोल रहा है बोकारो सदर अस्पताल (Bokaro Sadar Hospital). सोमवार को जांच और इलाज के अभाव के वजह से बोकारो सदर अस्पताल में एक मरीज की तड़प-तड़प का मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दुग्धा बस्ती का रहने वाला 39 वर्षीय सनोज कुमार सिंह था.
वहीं, मृतक के भाई अजय सिंह ने बताया कि वह अपने भाई को रविवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. सोमवार को डॉक्टर की सलाह पर जांच करवाने गया. लेकिन, जांच के लिए उसे काफी देर तक लाइन में लगना पड़ा. इसी दौरान में मरीज वहीं बेहोश हो गया और तड़पने लगा. भाई और पत्नी अनु देवी ने उसे इमरजेंसी में ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद वेंटीलेटर आदि लगाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने बताया कि 24 घंटे के बाद अस्पताल में जांच की जा रही थी. 24 घंटे में कोई उपचार नहीं किया गया. रात भर नर्स के पास दवा के लिए दौड़ती रही, लेकिन मदद नहीं मिली.
वहीं, सदर अस्पताल के डॉक्टर शफीक अलग दावा करते हैं. उन्होंने बताया कि मरीज कल से ही भर्ती था. इलाज हो रहा था. एक्सरे (X-ray) और अन्य जांच के लिए बोला गया था. मरीज जांच के लिए ही गया था, जहां वह बेहोश हो गया, उसके बाद उसकी मौत हो गई. इस बीच डॉक्टर ने भी माना कि मरीज की जांच में वक्त लगा, लेकिन उन्होंने कहा कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई. उन्होंने हॉस्पिटल आने वाले मरीजों से अपील की कि जांच के दौरान गंभीर मरीज की सहायता करनी चाहिए. वहीं, मरीज की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Average Rating