Jharkhand News: टूटी पुलिया से गुजरने वाली थी पैसेंजर्स ट्रेन, रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

jharkhandtimes

Passengers train was about to pass through a broken culvert
0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

झारखंड के गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड स्थित भंडारीडीह के पास रेलवे की एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी. सुबह करीब 5:00 बजे गिरिडीह से मधुपुर जाने वाली DMU ट्रेन इसके ऊपर से होकर गुजरने वाली थी. लेकिन कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए हालात को संभाल लिया. दरअसल गिरिडीह-मधुपुर पैसेंजर्स ट्रेन टूटी पुलिया से गुजरने वाली थी तभी 200 मीटर पहले ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया और खाली ट्रेन को पुल से निकाला गया. इसके बाद यात्रियों को ट्रेन में बिठाकर रवाना किया गया.

बताया जा रहा है कि महेशमुंडा और गिरिडीह रेलखंड स्थित भंडारीडीह के समीप पोल संख्या IMP290 के पास का पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया था. गिरिडीह से मधुपुर की सवारी गाड़ी लौट रही थी. इसी बीच पटरी की जांच करने वाले रेलवे के कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिल गई. अचानक ट्रेन रूक जाने से यात्री परेशान हो गए. लोगों को बताया गया कि आगे पुलिया क्षतिग्रस्त है. इसके बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतार दिया गया. इसके बाद धीरे- धीरे ट्रेन को पार कराया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. क्षतिग्रस्त पुलिस की तत्काल मरम्मत करने का आदेश दिया गया. इसके बाद रेलवे के ठेकेदार व कर्मचारी इसकी मरम्मत में लग गए. पटरी पर काम चलने के कारण सुबह नौ बजे मधुपुर से गिरिडीह वाली ट्रेन बाधित हो गई है. फिलहाल रेलवे के आला अधिकारियों की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment