Ranchi: मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन के आरोप में ED की गिरफ्त में आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा अचानक बीमार हो गए. जिसके बाद उन्हें RIMS में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही डॉक्टर उनके बिहेविर में चेंज देख रहे हैं, इसलिए उनका इलाज अब दिमाग के डॉक्टर से भी कराया जाएगा. पंकज मिश्रा को 29 जुलाई को क्रोनिक पैंक्रियेटाइटिस (chronic pancreatitis) के अलावा पेट दर्द, BP और शुगर की समस्या के बाद उन्हें RIMS अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन पंकज की बीमारियों को लेकर RIMS के डॉक्टर उलझ गए हैं क्योंकि उनकी बीमारी के बारे में कुछ साफ नहीं हो पा रहा है. मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन और सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. शीतल मलुआ ने बताया कि पंकज अपनी बीमारी के बारे में साफ नहीं बता पा रहे हैं.
डॉक्टरों की मानें तो पंकज मिश्रा कई दवा खाने के आदी हो चुके हैं जिसके वजह से उनमें बिहेवियर चेंज आया है. डॉक्टर्स का कहना है कि ये जांच की जाएगी कि आखिर किन दवाओं का कितना साइड इफेक्ट (Side Effect) हुआ है या पंकज किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हैं. पंकज मिश्रा की जांच के लिए मनोचिकित्सक को भी बुलाया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे इलाज किया जाएगा. मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन और सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. शीतल मलुआ, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. विद्यापति, क्रिटिकल केयर के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य और सर्जरी के डॉ. विनय प्रताप पंकज मिश्रा का उपचार कर रहे हैं.
वहीं, RIMS के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मनोचिकित्सा विभाग (department of psychiatry) के एचओडी डॉ. अजय बाखला ने पंकज मिश्रा की जांच की है. इसके बाद उन्होंने कुछ जरूरी टेस्ट कराने का फैसला लिया है. इनमें सीटी स्कैन और ब्लड की जांच है, टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद आगे उपचार की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
Average Rating