Panjab :पंजाब कांग्रेस का संकट कम नहीं हुआ है. इन सबके बीच खबर आ रही है कि सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) अपने पद और कांग्रेस पार्टी दोनों से इस्तीफा दे सकते हैं. अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक से ठीक पहले सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से बात किया है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से कहा है कि वे इस तरह के अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकते हैं.
बता दें कि CM अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद पार्टी ने शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. ये बैठक शाम 5 बजे होनी है. वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने खेमे के करीब 24 विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल होंगे. वहीं , टीवी रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पंजाब के CM 4:30 बजे राज्यपाल से मिलने जायेंगे. माना जा रहा है कि वह CM के पद से इस्तीफा दे सकते हैं. अंदरखाने की खबर है कि कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के CM को पद छोड़ने के लिए कह दिया है. इस बीच सिद्धू खेमे की तरफ से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की चर्चा है. सूत्रों के अनुसार नाराज विधायक नवजोत सिंह सिद्धू या सुनील जाखड़ का नाम बतौर अगले विधायक दल के नेता के तौर पर आगे बढ़ा सकते हैं.
Average Rating