Palamu :झारखंड के पलामू पुलिस (Palamu Police) ने एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अपनों को ही बर्बाद कर देता था. गिरोह अपने पड़ोसी रिश्तेदारों के यहां चोरी करने में साथ सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाता था. जानकारी के अनुसार, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मंझौली स्थित सरकारी पंचायत भवन के पास कुछ युवक खड़े हैं और इलाके में रेकी कर रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की और मौके से चारों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, पलामू के SP चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) कर पांकी थाना क्षेत्र के मंझौली के एक बंद पड़े सरकारी भवन से चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने इनकी निशानदेही से एक डीप फ्रिजर, चांदी की 200 ग्राम की हसुली सहित चोरी किए गए कई सामान बरामद किए गए है.
SP सिन्हा ने बताया कि पिछले 3 से 4 माह के अंदर इस गिरोह ने ब्राइट फोर्ड पब्लिक स्कूल, पांकी, आत्मा कृषि विभाग को पांकी स्थित सिंगल विडों सिस्टम, जरही किराना दुकान सहित अन्य जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. यहां तक कि गिरोह के सदस्य दिलीप ने साथियों के साथ मिलकर अपने सगे भाई के घर से डीप फ्रिजर की चोरी कर ली थी. पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में इन्होंने अपना नाम मंझौली गांव निवासी राहुल सिंह, अखिलेश कुमार, सोनू कुमार भूईयां और दिलीप कुमार बताया. साथ ही हाल कि दिनों में चोरी की वारदात में अपनी संलिप्ता कबूल कर ली. SP सिन्हा ने बताया कि चोरों के गिरोह का स्थानीय होने से पुलिस का मामले के उदभेदन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
Average Rating