पलामूः जिला में मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा के इलाके में पुलिस की पीसीआर वैन और बाइक में टक्कर हो गई है. इस हादसा में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस की PCR वैन डालटनगंज पांकी रोड में पेट्रोलिंग कर रही थी, उसी दौरान ये दुर्घटना हुआ. गुस्साए में लोगों ने रोड जाम कर दिया है.
पलामू में पुलिस की पीसीआर वैन और बाइक की टक्कर हो गई, इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस दुर्घटना के बाद से नाराज परिजन और स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया है. खबर के मुताबिक संजय प्रजापति टाउन थाना क्षेत्र के कचरवा के रहने वाले हैं, बुधवार की देर रात वह अपनी बाइक से घर जा रहे थे. इसी समय उनकी बाइक की टक्कर पीसीआर वैन से हो गई. इस घटना में संजय प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रीटमेंट के लिए उन्हें एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यहां गुरुवार की सुबह के शव का पंचनामा होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गई है.
सड़क दुर्घटना (Road Accident) के विरोध में रोड जामः संजय प्रजापति घर का इकलौता काम करने वाले सदस्य था और उनकी चार बेटियां हैं. परिजनों और ग्रामीणों ने मेदिनीनगर के रेडमा चौक को जाम कर दिया है. पुलिस और अधिकारी परिजन और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रहे हैं. जाम कर रहे लोग मौके पर डीसी और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. जाम के समर्थन में कई जनप्रतिनिधि भी सड़क पर उतरे हैं और पुलिसकर्मी से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. परिजन व स्थानीय लोग दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जिस पीसीआर वैन से बाइक की टक्कर हुई है वह डालटनगंज पांचवी रोड में पेट्रोलिंग करता है.
इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग में शामिल जवान और ड्राइवर से पूछताछ कर रहे हैं. हादसे के आरोपी ड्राइवर को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
Average Rating