हजारीबाग: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना अपनी स्थापना के बाद से सामाजिक उत्थान के कार्यों में लगी हुई है। कंपनी के द्वारा विभिन्न स्तर पर समाज को सशक्त बनाने के लिए काम किए जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह ने हजारीबाग जिले की पुलिस को और सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए 13 लाख 20 हजार का चेक भेंट किया है। यह चेक पकरी बरवाडी कोयला खनन परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक शिवम श्रीवास्तव ने हजारीबाग जिला के पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन को सौंपा। पकरी बरवाडी कोयला खनन परियोजना ने यह राशि पुलिस विभाग को व्यक्तिगत सुरक्षा संबंधित उपकरण जैसे जैकेट, हेलमेट, हेड कवर, काले चश्मे, दस्ताने, जूता आदि जैसे प्रोटेक्टिव गियर्स को खरीदने के लिए दिया है। पिछले वर्ष भी एनटीपीसी पकरी बरवाडीह ने पुलिस विभाग को 5 लाख रुपए की राशि दी थी जिससे पुलिस विभाग ने अलग-अलग सुरक्षात्मक उपकरण खरीदे थे। इस मौके पर हाल ही में अपना पदभार ग्रहण करने वाले चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना के प्रमुख अनिमेष जैन ने हजारीबाग पुलिस अधीक्षक से बुके देकर औपचारिक मुलाकात की। मौके पर सीजीएम शिवम श्रीवास्तव, सीजीएम अनिमेष जैन के अलावा पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अस्थाना भी मौजूद रहे।
Read Time:2 Minute, 4 Second
Average Rating