दर्दनाक, घर में लगी आग, मां और बेटी की जिंदा जलकर मौत

jharkhandtimes

Jharkhand
0 0
Read Time:3 Minute, 15 Second

Jharkhand News: खूंटी जिला से दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है। यहां आग की घटना से 2 की मौत हो गयी है। शहर के बीचोंबीच स्थित एसएसएस स्कूल के पीछे अमृतपुर गांव के एक घर में आग लगने से मां और बेटी की मौत हो गई। इस हादसा में पूरा घर जलकर खाक हो गया।

मामला को लेकर बताया जा रहा है कि 3 महिला एक घर में रहती थीं। मंगलवार तड़के सुबह घर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। इस आग की चपेट में पूरा घर जल गया, इसमें सुशाना कच्छप (75) और उनकी मूक-बधिर पुत्री पुष्पा कच्छप (35) की जलकर मौत हो गयी। सुबह 5 बजे घटना की सुचना खूंटी थाना को मिली. सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घर में लगी आग को किसी तरह बुझाया, इसके बाद घर के अंदर से मां और बेटी के शव को बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है।

दरअसल, इस घटना को लेकर थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सुबह 5 बजे पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जनकारी मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और बिजली विभाग द्वारा पावर कट करवाया गया। इसके बाद आग को बुझाकर, मां-बेटी के शव को घर से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है।

आपको बता दें की वृद्धा सुशाना कच्छप अपनी मूक-बधिर पुत्री परिजनों के साथ मिलकर मुर्गी और बकरी पालन करती थीं। जिस समय घर में आग लगी उस वक्त घर के भीतर मुर्गी और बकरियां भी बंद थीं। आग को देखकर परिजन पहले मुर्गी और बकरियों को घर से बाहर निकालने लगे लेकिन अंदर सो रही मां और बेटी का ख्याल किसी को नहीं आया। घर में आग लगने के बाद भी लाचार वृद्धा और उनकी मूक-बधिर पुत्री मदद के लिए भी किसी को पुकार नहीं सकी।

वहीं, परिजन भी मुर्गी और बकरियों को बाहर निकालने में व्यस्त रहे, उनको बाहर निकालने तक घर में आग की लपटें उठने लगीं किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि घर के भीतर जाकर उन्हें तलाश करे। जिसके बाद परिजन घर के ही बाहर मां बेटी का इंतजार करने लगे। लेकिन तब तक आग में जलने से उन दोनों की मौत हो चुकी थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment