रांची : झारखण्ड सरकार ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के अधीन 5 लाख नए राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है. वहीं बता दें कि राज्य में पहले से ही 4 लाख 61 हजार ग्रीन राशन कार्डधारी मौजूद हैं. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक और दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत होने पर पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाना है. शिविर से ही आम लोगों की समस्याओं को दूर करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ देना है. सरकार की प्राथमिकता उन पंचायतों पर अधिक ध्यान देने की है. जहां पिछले वर्ष शिविर नहीं लगाया जा सका था. दो चरणों में चलने वाले इस आभियान मे 5 लाख नए ग्रीन राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है.
ग्रीन राशन कार्ड का उद्देश्य
ग्रीन राशन कार्ड योजना साल 2022 का मुख्य उद्देश्य देश के सभी गरीब परिवारों को कम दरों पर राशन देना है. इस योजना के अंतर्गत कम दर पर राशन दिया जाएगा. देश का कोई भी परिवार राशन लेने से वंचित ना रहे इसका ध्यान रखा जाएगा.
वर्तमान में किस जिले में कितने ग्रीन राशन कार्ड के लाभुक
बोकारो- 29323
चतरा- 17910
देवघर- 18592
धनबाद- 38107
दुमका- 19458
गढ़वा- 19650
गिरिडीह- 30087
गोड्डा- 18674
गुमला- 12460
हजारीबाग- 22089
पाकुड़- 11756
जमतरा- 11101
खूंटी- 9533
कोडरमा- 9533
लातेहार- 9990
लोहरदगा- 5756
पलामू- 25635
पश्चिमी सिंहभूम- 29489
सिमडेगा- 8092
पूर्वी सिंहभूम – 30798
रामगढ़ – 11124
साहिबगंज- 13923
सरायकेला- 16226
Average Rating