बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का चहूंमुखी विकास करना ही हमारा लक्ष्य है: अंबा प्रसाद

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:4 Minute, 0 Second

केरेडारी:- केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के बेलतू एवं हेवई पंचायत के जमीरा फैक्ट्री से पहरा तक पथ निर्माण एवं ग्राम पहरा में अवस्थित किचिनिया डैम पर पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास दिन बृहस्पतिवार को स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के कर कमलों द्वारा किया गया। अंबा प्रसाद के द्वारा अनुशंसा के बाद डीएमएफटी मद से स्थानीय विधायक के पैतृक गांव तक जाने वाली सड़क का कायाकल्प होने वाली है | ज्ञातव्य हो कि विधायक द्वारा अनुशंसित एवं लगातार किए गए प्रयासों के बदौलत काफी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति डीएमएफटी मद से हुई है| इसी क्रम में जमीरा फैक्ट्री से पहरा सड़क के सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा किया गया। साथ ही ग्राम पहरा में अवस्थित किचिनिया डैम पर भी पुलिया का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.

कार्यक्रम में विधायक अंबा प्रसाद के पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल बाजे के गड़गड़ाहट के बीच फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया तत्पश्चात पारंपरिक रूप से पूजन के बाद स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में इस सड़क का शिलान्यास किया| इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर हूं और पूरे विधानसभा क्षेत्र में तेजी से सड़क निर्माण कार्य जारी है आने वाले दिनों में और भी अधिक से अधिक सड़क पास करवाने का काम किया जाएगा| अंबा प्रसाद ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना हमारा लक्ष्य है.

मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, प्रमुख सुनीता देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, सांसद प्रतिनिधि बद्री नारायण सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साहू, मीडिया प्रभारी मनोज सिंह, विधायक पेयजल प्रभारी अफजल हुसैन, विधायक पेयजल सहप्रभारी महेंद्र रजक, चंदन गुप्ता, गीता देवी, सकुंती देवी, पंचायत अध्यक्ष मेहंदी हसन, मकसूद मियां, बेलतू मुखिया जितनी देवी,प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम रंजन पासवान, हेवई मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दुबे, सफर राजा, मोहम्मद इम्तियाज, बसंत सिंह, संजय सिंह, शेरू सिंह, वीरेंद्र सिंह,फखरुद्दीन मियां, मनोज कुमार साह, अनिल साहू,अकबर अली, विनोद नायक, विनोद राम, मनोहर कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, सुरेश राम, संतोष गुप्ता, अनवर अंसारी,अशोक कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, मोहम्मद शमीम समेत सैकड़ों महिला-पुरुष एवं पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित हुए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment