0
0
Read Time:1 Minute, 11 Second
Hazaribagh :बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर जाकर मुहर्रम पर्व के अवसर पर रविवार को तजिया जुलूस में शामिल हुईं। विधायक ने कहा कि इस तजिया में मुस्लिम और हिन्दू एक साथ लाठी भाला भांज कर हज़रत इमाम हुसैन साहब की शहादत को नमन और याद करते हैं। क्षेत्र के लोग यहां हिन्दू-मुस्लिम एकता का परिचय हमेशा देते आ रहे हैं।
विधायक ने बड़कागांव मुख्य चौक एवं केरेडारी मुख्य चौक में ताजिया जुलूस के दौरान महिलाओं से मुलाकात किया. वहीं विधायक ने जुलूस के दौरान प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारियों से जुलूस की व्यवस्था की जानकारी लेकर जुलूस में किसी को कोई दिक़्क़त ना हो सुनिश्चित करने को कहा।
Average Rating