एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की जागृति महिला संघ की अध्यक्षा पद्मावती मुथ्याला ने आज दिनांक 30.03.2022 को नवाडीह गाँव के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग, किताब, कॉपी का वितरण किया।
गाँव के बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद के सामान भी महिला समिति के सदस्यों ने बच्चों के बीच वितरण किया ताकि बच्चे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं |
मुथ्यला ने बच्चों के अभिभावकों को अपने संबोधन में कहा की “दुनिया को नैतिक रूप से मजबूत और शांतिपूर्ण वैश्विक नागरिकों की जरूरत है, और वो सिर्फ बेहतर शिक्षा से ही पूर्ण हो सकती है।
वहीं महासचिव वंदना बिहारी ने अभिभावकों से बात करते हुए कहा की 21वीं सदी में माता-पिता का ध्यान न केवल बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों पर बल्कि लोगों के कौशल, जीवन कौशल और बच्चों के नैतिक मूल्यों पर भी होना चाहिए।
इस कार्यक्रम में जागृति महिला संघ की सदस्य दीपिका चौहान, प्रियम सिंह, रामदुलारी टुडु, अनुराधा महतो, एनटीपीसी परियोजना के अपरमहाप्रबंधक असीम मिश्रा उपमहाप्रबंधक प्रभाकर चौधरी, स्कूल के अध्यापक एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहें।
Average Rating