एक बार फिर झारखंड का लाल MS Dhoni ,अलग ही अवतार में दिखे,वीडियो शेयर कर बोले- कुछ नया सीखकर अच्छा लगा !

jharkhandtimes

1 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

रांची : महेंद्र सिंह धोनी अपने ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो ट्रेक्टर से खेत में जुताई करते हुए दिखाई दे रहे हैं

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऑफ फील्ड एक नए अदाज़ में दिखाई दिए हैं. उन्होंने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में धोनी खेत में जुताई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी अक्सर अपने फॉर्म हाउस में दिखाई देते हैं. लेकिन इस बार उनका अलग ही अवतार में दिखे .

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी खुद ट्रेक्टर चलाकर पूरे खेत की जुताई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुई है कि जब वो ट्रेक्टर चलाते हुए नज़र आए. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कुछ नया सीखकर अच्छा लगा लेकिन काम पूरा करने में बहुत लंबा समय लगा.” महेंद्र सिंह धोनी के इस वीडियो के फैंस ने खूब पसंद किया. अब तक इस वीडियो को 14 लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं लगभग 50 हज़ार लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं.

लंबे वक़्त बाद की सोशल मीडिया पर वापसी

धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम सक्रिय रहते हैं. उन्होंने लंबे वक़्त बाद इंस्टाग्राम के ज़रिए कोई पोस्ट शेयर की है. इससे पहले उन्होंने 8 जनवरी, 2021 को एक वीडियो शेयर की थी, वो भी उनके फॉर्महाउस की वीडियो थी.

2020 में कहा था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

गौरतलब है कि धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था. धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 538 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.96 की औसत से कुल 21834 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 16 शतक और 108 अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि वो आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं.2023 में खेले जाने वाले आईपील में धोनी एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment