चुनाव आयोग की रिपोर्ट पर कहा राज्यपाल रमेश बैस, लिफाफा चिपक गया है, खुल नहीं रहा है

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:3 Minute, 0 Second

Jharkhand News: झारखंड में कुछ दिनों से चुनाव आयोग की रिपोर्ट पर जमकर राजनीति हो रही है। पहले यूपीए के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर रिपोर्ट सार्वजनिक करने का आग्रह किया, फिर मुख्यमंत्री ने उनसे मिलकर रिपोर्ट पर सार्वजनिक करने की मांग की। लेकिन अब तक रिपोर्ट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार को जब पत्रकारों ने राज्यपाल से चुनाव आयोग की सील बंद रिपोर्ट पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि लिफाफा चिपक गया है, खुल नहीं रहा है।

दरअसल, इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के वकील ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपनी रिपोर्ट की एक कॉपी देने की मांग की थी. उसी पत्र का जवाब देते हुए आयोग ने स्पष्ट किया है कि संविधान की धारा 192 (2) के तहत यह दो संवैधानिक अथॉरिटी के बीच का मामला है। इसलिए इस मसले पर राजभवन का आदेश आने से पहले आयोग द्वारा राजभवन को भेजी गई अपने मंतव्य की कॉपी देना संविधान का उल्लंघन कहलाएगा।

वहीं, रांची के अनगड़ा इलाके में अवैध खनन पट्टा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम लेने की शिकायत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निर्वाचन आयोग में आवेदन दिया था। जिसपर सुनवाई के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को पत्र राजभवन भेजा था। जिसके बाद राज्य में कयासों का दौर और राजनीतिक भ्रम की स्थिति बन गयी थी, UPA के विधायक को लेकर डैम से लेकर रायपुर तक और विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र भी बुलाया गया। 01 सितम्बर को UPA के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर जल्द राजनीतिक भ्रम की स्थिति दूर करने की गुहार लगाई थी, जिसपर आज राज्यपाल ने जल्द ही अपना मंतव्य से निर्वाचन आयोग को भेज देने की बात कही थी. लेकिन आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है. शुक्रवार को जब मीडियाकर्मियों ने राज्यपाल से निर्वाचन आयोग के लिफाफे को लेकर सवाल किया तो राज्यपाल ने कहा कि इतना चिपका है लिफाफा कि खुल ही नहीं रहा है।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment