Hazaribagh News :विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर बड़कागांव और केरेडारी के कुल 6 सड़को के निर्माण की मिली मंजूरी

jharkhandtimes

On the recommendation of MLA Amba Prasad, approval for construction of 6 roads of Barkagaon and Keredari
0 0
Read Time:3 Minute, 5 Second

Hazaribagh: विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी और बड़कागांव प्रखंड के कुल 6 सड़कों के निर्माण कार्य के लिए मंजूरी मिल गई है। बहुत जल्द विशेष प्रमंडल एवं जिला परिषद द्वारा इन सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उक्त सभी सड़कों का निर्माण स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के अनुशंसा पर डीएमएफटी मद से होने जा रहा है। इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा क्षेत्र के सभी हिस्सों में अधिक से अधिक नयी सड़कों और खराब पड़े सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। बड़कागांव विधानसभा विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, लोगों को सुगम पथ की सुविधा उपलब्ध हो यह हमारा लक्ष्य है। अथक प्रयासों से 6 सड़कों के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है तथा जल्द ग्रामीण कार्य विभाग से भी कई और सड़कों का निर्माण और जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

विधायक की अनुशंसा पर जिन सड़कों की मंजूरी मिली है उनमें बड़कागांव प्रखंड के महुगाई कला पंचायत अंतर्गत महुगाई के अंबाजीत कोनी मोड़ से आजाद नगर होते हुए हाहे बस्ती तक 1.5 किलोमीटर सड़क, गोंदलपूरा पंचायत के ग्राम गोंदलपूरा दुर्गा मंडप से बस्ती होते हुए दुर्गा मंडप तक 1.5 किलोमीटर पथ निर्माण, पोटांगा पंचायत के ग्राम असवा टोला सतमरा से जतराटांड़ तक 1.2 किलोमीटर पथ निर्माण की स्वीकृति हासिल हुई है। वही केरेडारी प्रखंड के हेवई पंचायत अंतर्गत ग्राम जमीरा फैक्ट्री से पहरा तक 1.5 किलोमीटर पथ, कंडाबेर पंचायत के माता स्थान से सिरमा तक 1.225 किलोमीटर तथा बालेदेवरी से चट्टी बारियातू तक 1.325 किलोमीटर पथ निर्माण का रास्ता साफ हुआ है।

उक्त सड़कों के निर्माण की स्वीकृति हासिल होने पर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है और सभी ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment