बेरमो/जरीडीह बाजार: जरीडीह बाजार में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर साहू समाज परिवार की और से मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समस्त वैश्य समाज एवं अन्य समाज के लोगों को भी आमन्त्रित किया गया। करीब सवा दो सौ लोगों ने इस मिलन समारोह में हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। समाज के समाजसेवी एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता अनूप कुमार साव द्वारा बतलाया गया कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को एक मंच में लाकर एकजुटता का परिचय देने, आपसी मतभेद खत्म करने, आपस में सुख दुःख के भागी बनने हेतु के उद्देश से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आपसी दूरियां एवं छोटे बड़े का फर्क मिटाकर, समाज आपस में कंधा से कंधा मिलाकर चलने से आगे बढ़ता है।
यह कार्यक्रम मुख्य: रूप से साहू समाज के अनूप कुमार साव, बिनोद साहू, अजय साव, राजू साव, दीपक साव, राज कुमार साव, पंकज साव आदि के द्वारा आयोजित किया गया। समाज के अन्य लोगों में छोटेलाल साव, किशोर साव, सरोज साव, मुन्ना साव, शुभम साव, सोनू साव, प्रदीप साव,सुरेश साव, राहुल, अमित, विकास,मनोज साव,रवि साव, विक्रम साव,महेंद्र साव, दरोगा साव, निरंजन साव,कैलाश साव, दिलीप साव, चंदन,दिनेश साव, बिनोद साव, संजय साव, निकेश साव आदि उपस्थित रहे।
वहीं, मौके पर ग्राम पंचायत से मुखियापति बबलू भगत, नरेश महतो, रोबिन कसेरा एवं राजेश चौरसिया, शैलेश बरनवाल, सुदामा गिरी आदि लोग अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
Average Rating