Hazaribagh :झारखंड के हज़ारीबाग़ जिले के चौपारण प्रखंड अंतर्गत चैथी ग्राम पंचायत से एक बेहद ही दिल को छूनेवाला तस्वीर सामने आई है. ये घटना ऐसी है जो शायद आपने अपनी जिंदगी में नहीं देखी होगी. जहां एक गाय का बछड़ा अपने मालिक की अंतिम दर्शन करने के लिए श्मशान घाट पहुंच गया.
दरअसल चैथी निवासी मेवा लाल ठाकुर का निधन हो गया. अंतिम संस्कार में एक बछड़ा भी शामिल हो गया. बछड़ा लाश के पास पहुंचा औऱ उसके चारो ओर घूमने लगा. सबको लगा कोई आवारा बछड़ा है. वहीं, अंतिम यात्रा में शामिल लोग उसे मार-मारकर भागने लगे लेकिन मार खाकर भी बछड़ा टस से मस नहीं हुआ. तभी किसी ने बताया कि यह तो मेवालाल का ही बछड़ा है, उसे अभी कुछ दिनों पहले ही मेवालाल ने बेच दिया था. बछड़ा गोल गोल घूमने लगा और अपने मालिक का चेहरा देखने के लिए बेचैन था. लोगों ने मृतक का चेहरा खोल दिया. मालिक का चेहरा देखते ही बछड़ा चिल्लाने लगा. मानो वह कुछ कहना चाहता हो.
वहीं, यह नजारा देख लोग हैरान रह गये थे. दाह संस्कार के बीच जो रस्म एक मनुष्य करता है वो सबकुछ बछड़े ने भी किया, उसने अपने मुंह से चिता पर लकड़ी रखा, मुखाग्नि के वक्त भी साथ खड़ा रहा. जब तक लाश जलता रहा, वह वहीं खड़ा रहा.
Average Rating