कंडाबेर माता स्थान के जीर्णोद्धार कार्य का भी होगा शिलान्यास
केरेडारी: दिनांक 08/07/2022 दिन शुक्रवार को समय 11:00 बजे केरेडारी प्रखंड अंतर्गत कंडावेर स्थित मां अष्टभुजी मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक सुश्री अंबा प्रसाद के कर कमलों से की जाएगी. ज्ञात हो कि विधायक अंबा प्रसाद के प्रयासों के बदौलत ही मां अष्टभुजी माता स्थान के सुंदरीकरण एवं जीर्णोद्धार का कार्य जिला परिषद से पास हुआ है, विधायक अंबा प्रसाद ने इस कार्य को पास कराने के लिए कड़ी मशक्कत तथा लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए रखा था और अंततः अब कंडाबेर माता स्थान के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ होने वाला है|
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक अंबा प्रसाद का चट्टी बारियातू पंचायत का दौरा होगा एवं पंचायत के विभिन्न ग्रामों में विधायक अंबा का चौपाल कार्यक्रम लगेगा. दौरे के दौरान जगह-जगह पर जन चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना जाएगा एवं उनका निष्पादन किया जाएगा. दोपहर 1:00 बजे बारियातू, 2 बजे चट्टी एवं 3:00 बजे पगार में विधायक अंबा प्रसाद का चौपाल लगेगा.
Average Rating