Politic In Jharkhand: झारखंड में चल रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की ईडी से हुई पूछताछ में कहा कि हमलोग चुनौतियों से डरने वाले नहीं हैं। हम सारी चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे। आपको बता दें कि वे यूपीए विधायक दल की होने वाली बैठक में आज शामिल होने आये थे। गौरतलब है कि कल ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 9 घंटे पूछताछ की।
जब उससे आगे की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी हम बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। बैठक के बाद जो भी बातें निकलकर सामने आएगी उन सारी बातों से रू-ब-रू करा दिया जाएगा. ये पूछे जाने पर कि क्या वो लोग ईडी की चुनौतियों को स्वीकार करते हैं तो उन्होंने कहा कि ईडी एक संवैधानिक संस्था है। वो जांच करें। जांच में जो भी चीजें सामने निकलकर आएगी उसके बाद ही आगे की रणनीति बनेगी।
वहीं, आपको बता दें कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कैशकांड मामले पर भी पक्ष रखते हुए इसे अपने खिलाफ साजिश बताया था। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिये कहा था कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता करना एक बात है लेकिन इस तरह बिना सबूत के प्राथमिकी दर्ज करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर हम एक हो जाये तो हमारे सामने कोई पार्टी नहीं टिकेगी।
Average Rating