Corona: कोरोना ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF7 से सहमी दुनिया…

jharkhandtimes

Corona
0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

Corona. तेजी से फैलने वाले कोरोना ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF7 ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, भारत में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF7 के कंफर्म केस मिल चुके हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। झारखंड में अभी तक वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या 72 लाख 89 हजार है। ऐसे में सरकार लोगों से अपील कर रही है जल्द से जल्द लोग बूस्टर डोज लें।

जानकारों के लिए आपको बता दें की झारखंड में कोवैक्सीन को छोड़ कर कोविशिल्ड और 12 से 18 वर्ष तक के बच्चों को दिए जाने वाले वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Vaccine Corbevax) की कमी है। इसके अलावा लोगों में टीकाकरण को लेकर कोई उत्साह भी नहीं है। हालांकि इसके बाद भी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) इस बात का दावा कर रहे हैं कि झारखंड में कोरोना संक्रमण के किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी की गई है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में ओमिक्रोन के नए सब वेरिएंट की वजह से संक्रमण बढ़ा है और वे भी इस सब वेरिएंट पर नजदीकी नजर बनाए हुए हैं।

वहीं, झारखंड में कोरोना से निपटने के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट यानि 3T पर विशेष जोर रहता है। ऐसे में झारखंड में जहां अभी 15 RTPCR टेस्टिंग लैब हैं वहीं, 300 ट्रूनेट मशीन से कोरोना जांच, कोबास 68 मशीन, जीनोम सिक्वेंसीग मशीन की व्यवस्था है। राज्य के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए 120 PSA प्लांट लगे हुए हैं. अभी कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नहीं होने के बावजूद 12628 सुरक्षित बेड कोरोना संक्रमितों के लिए रिजर्व रखा गया है।

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment