Accident In Jharkhand: झारखंड के चाईबासा के मंझारी थाना के जांगीबुरू के पास अनियंत्रित तेल टैंकर पलट गया. इससे सड़क किनारे बैठे तीन बच्चे दब गये और उनकी मौत गई. तीनों की मौके पर मौत हो गई. चालक भागने में सफल रहा. इधर, एक साथ 3 बच्चों की मौत पर गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह 10:45 बजे जांगीबुरु स्कूल के पास तेल टैंकर का ब्रेक फेल हुआ और पलट गई. इससे सड़क किनारे बैठे तीन बच्चे दब गये और उनकी मौत गई. इसमें सुखमति तामसोय, सागर तामसोय और पानो तामसोय शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही मंझारी थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये हैं.
इस घटना पर CM हेमंत सोरेन ने भी दुख व्यक्त किया है. CM हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिमी सिंहभूम में जाँगिबुरु स्कूल के पास टैंकर पलटने से कुछ बच्चों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है. जिला प्रशासन द्वारा हताहत हुए बच्चों की शीघ्र मदद हेतु टीम भेजी गयी है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
Average Rating