ODI World Cup 2023: क्रिकेट फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तारीखों का खुलासा हुआ है। फाइनल मुकाबला कहां होगा, इसको भी तय कर लिया गया है। बता दें कि इस साल वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो सकता है।
वनडे वर्ल्ड कप की तारीखों और वेन्यू का खुलासा ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में किया गया है। इसके अनुसार, 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक दर्जन वेन्यू को शॉर्टलिस्ट किया है।
BCCI ने वर्ल्ड कप फाइनल के लिए सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को शॉर्टलिस्ट किया है। यानी फाइनल यहीं होना लगभग तय है। टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा। इस दौरान 10 टीमों के बीच 3 प्लेऑफ समेत कुल 48 मैच खेले जाएंगे।
हालाकिं, इन सभी मैचों के लिए BCCI ने अहमदाबाद समेत बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई को शॉर्टलिस्ट किया है। लेकिन इस बार बीसीसीआई को भारत सरकार से कुछ जरूरी मुद्दों पर मंजूरी मिलने का इंतजार है। इनमें 2 प्रमुख मुद्दे पाकिस्तान टीम के लिए वीजा मंजूरी और टूर्नामेंट के लिए टैक्स में छूट प्राप्त करना है।
आपको बता दें की आईसीसी की पिछली मीटिंग दुबई में हुई थी. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस मीटिंग में बीसीसीआई ने यह आश्वासन दिया है कि वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान को भारत दौरे के लिए वीजा मिल जाएगा. जहां तक टैक्स छूट के मुद्दे की बात है, तो इस पर भी उम्मीद यही है कि बीसीसीआई जल्द ही भारत सरकार की सटीक स्थिति के बारे में आईसीसी को अपडेट करेगा।
वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज (टेस्ट, वनडे, टी20) दिसंबर 2012 में खेली गई थी. तब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी और दोनों टीमों के बीच 2 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी. जबकि वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।
Average Rating