शिविर में चुने गए बच्चों को तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिलाएगा NTPC

jharkhandtimes

Jharkhand NTPC
0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

बड़कागांव: पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजनाओं के तहत 15 दिवसीय शीतकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का समापन सफलतापूर्वक हुआ। इस मौके पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक शिवम श्रीवास्तव एवं जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं पुरस्कार से सम्मानित किया। CGM शिवम श्रीवास्तव ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप कड़ी मेहनत और परिश्रम करें तभी आप सफलता की सीढ़ियों को चढ़ पाएंगे। उन्होंने बच्चों को पुनः याद दिलाया कि आपको जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर से होकर ओलंपिक तक जाना है। प्रशिक्षण शिविर के दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सुहानी कुमारी ने प्रथम स्थान, ज्योति रानी एवं गायत्री कुमारी ने द्वितीय स्थान, रंजना और अनंत ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह तीरंदाजी प्रतियोगिता में लड़कियों की श्रेणी में सुहानी, गायत्री और सुनीता कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वही लड़कों की कैटेगरी में गोविंद कुमार, बादल कुमार एवं राम चरण रजक पहले दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं, आपको बता दें कि एनटीपीसी ने 14 से 28 दिसंबर तक तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रारंभिक प्रशिक्षण के बाद 12 बच्चों को आगे भी प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। बच्चों को आगे भी प्रशिक्षित कोच के माध्यम से ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। इस खुशनुमा माहौल में इन बच्चों के चेहरों पर एक नई उमंग और उत्साह बखूबी देखी जा सकती थी! आशा है ये बच्चे आगे चलकर अपने मां-बाप और देश का नाम रोशन करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment