Hazaribagh :एनटीपीसी पकरी बरवाडीह परियोजना में देश के 76 वें स्वतंत्रा दिवस समारोह को राष्ट्रीय एकता और सद्भावना के साथ मनाया गया। परियोजना के महाप्रबंधक श्री प्रशांत श्रीवास्तव ने तिरंगा फहराया और उपस्थित कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों, सहयोगी संस्था के कर्मचारियों, एनटीपीसी की सुरक्षा में लगे जवानों को इस अवसर पर शुभकामनाएँ दीं। अपने सम्बोधन में उन्होने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने वाले शहीदों को याद किया। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया।
पकरी बरवाडीह परियोजना की उपलब्धियों का जिक्र करते हुये उन्होने कहा कि “भारत विविधता में एकता वाला देश है और एनटीपीसी के पकरी बरवाडीह परियोजना भी आज देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का जश्न मना रहा है। हमारी परियोजना न केवल कोयला खनन और कोयला ढुलाई के कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है बल्कि, राज्य और राष्ट्र के पूरे बिजली मानचित्र में एक सकारात्मक छवि भी बनाई है।श्री श्रीवास्तव ने विशेष तौर पर खनन सुरक्षा से जुड़े सभी साथियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने एनटीपीसी के Zero Tolerance की पॉलिसी को अमल में लाकर दुर्घटना रहित माहौल बनाया है और परियोजना में सुरक्षा के साथ खनन को संकल्प के रूप में अपनाया है।
उन्होने परियोजना को लगातार जीवंत और व्यस्त बनाने के लिए सभी ग्रामीणों, स्थानीय प्रशासन, कर्मचारियों एवं विभागाध्यक्षों को बधाई एवं धन्यवाद दिया। श्री श्रीवास्तव ने सभी कर्मचारियों से एक टीम के रूप में सुरक्षा के साथ काम करने और विभिन्न क्षेत्रों में परियोजना की उपलब्धियों को नित नए आयाम रचने के लिए प्रेरित किया। उन्होने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि हमारी परियोजना ने मुश्किल घड़ी में भी कई चुनौतियों को झेला और विभिन्न कार्यक्षेत्रों में कुशलता का प्रदर्शन करते हुये एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं को कोयले की लगातार आपूर्ति में कोई कमी नहीं आने दी। परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ एसआईएसएफ़ के जवानों को उनके संबन्धित क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए परियोजना प्रमुख पुरस्कार दिये गए।
Average Rating