एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया !

jharkhandtimes

NTPC Jharkhand
0 0
Read Time:3 Minute, 0 Second

बड़कागांव: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रमुख शिवम श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण के साथ किया। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने इस खास मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में मुख्य महाप्रबंधक ने सभी कर्मचारियों और परियोजना से जुड़े सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ की और परियोजना के हर एक विभाग की उपलब्धियों को बारीकी से रखा।

सीजीएम शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी परियोजना निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है और यह संभव इसलिए हो पाया क्योंकि आप सब एक टीम भावना के साथ काम करते हैं। उन्होंने अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा कि इस वर्ष हमें 16 MMT कोयले का उत्पादन करना है और यह संभव तभी हो पाएगा जब हम सब साथ मिलकर काम करेंगे। परियोजना प्रमुख ने पर्यावरण विभाग द्वारा लगाए गए 2 लाख 47 हजार पौधों का जिक्र किया और कहा कि पर्यावरण हमारी प्राथमिकता है और इन पौधों को लगाने से 54.5 लाख किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन कम हुआ है।

उन्होंने इस दौरान सेफ्टी विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि हम जीरो टोलरेंस नीति के तहत काम कर रहे हैं जिससे घटनाएं अब न के बराबर हो रही है। उन्होंने CSR और R&R विभाग की भी तारीफ करते हुए कहा कि हमने पिछले साल 81 हैंडपंप और 53 डीप बोरवेल किए हैं जिससे आसपास के क्षेत्रों में पानी की समस्याएं दूर हो गई है। परियोजना प्रमुख ने मेडिकल विभाग को लोगों के मुफ्त इलाज और दवाई प्रदान करने के लिए लगाए गए 112 से अधिक कैंपों के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इन कैंपों से आसपास के हजारों गरीबों को लाभ मिला है। इस खास मौके पर केरेडारी, चट्टी बरियातू एवं बादाम परियोजना के प्रमुख, जागृति महिला संघ की अध्यक्षा मीनाक्षी श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्यगण, एनटीपीसी के तमाम अधिकारी एवं उनके परिजन मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment