झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर एनटीपीसी पकरी बरवाडीह एवं चट्टी बरियातू में निदेशक (वाणिज्यक) सह खान के नामित मालिक एवं कोयला खनन क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पार्थ मजूमदार ने दौरा किया।
पकरी बरवाडीह के खनन कार्यों की समीक्षा की। इसी दिन चट्टी बरियातू ने ट्रक के माध्य)म से अपना पहला कोयला एनटीपीसी के नॉर्थ करणपुरा थर्मल पावर प्लांट को भेजा। इस उपलब्धि को चिन्हित करने के लिए, चंदन कुमार मंडल, निदेशक (वाणिज्यक) सह खान के नामित मालिक एवं पार्थ मजूमदार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) ने नॉर्थ करणपुरा संयंत्र के लिए कोयले से लदे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर के. चन्द्र्शेखर, महाप्रबंधक (बादम), बी. एम. सिंह, परियोजना प्रमुख चट्टी बरियातू सीएमपी, तजिंदर गुप्ता्, परियोजना प्रमुख नॉर्थ करणपुरा, फैज तैयब, परियोजना प्रमुख केरंडारी सीएमपी, टी. के. कोनार, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाऍं), कोयला खनन मुख्यानलय के साथ-साथ चट्टी बरियातू खान के खदान विकासकर्ता-सह–संचालक मैसर्स रित्विक-एएमआर कंसोर्टियम के प्रतिनिधि शामिल थे। श्री मंडल ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए पूरी चट्टी बरियातू टीम को बधाई दी। चट्टी बरियातू में 27 अप्रैल 2022 को खनन कार्य शुरू होने के साथ यह एनटीपीसी की चौथी परिचालन खदान बन गया है।
Average Rating