खनन सुरक्षा सप्ताह की भव्य शुरुआत, अधिकारियों ने कहा “सुरक्षा हमारे लिए सर्वप्रथम”

jharkhandtimes

Jharkhand NTPC
0 0
Read Time:4 Minute, 56 Second

NTPC: (DGMS) की बैनर के तले देश की महारत्न कंपनी एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में “खनन सुरक्षा सप्ताह” की शुरुआत की गई। यह पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजनाओं की 7वीं सुरक्षा सप्ताह है जो आज यानी 19 दिसंबर से 28 दिसंबर 2022 तक चलेगी। आने वाले 10 दिनों में कंपनी के द्वारा विभिन्न स्तर पर कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ एवं जानकारियां दिलाई जाएगी। इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक (माइनिंग) उमेश सिंह ने ध्वजारोहण के साथ किया। ध्वजारोहण के बाद कंपनी के विभिन्न पदाधिकारियों ने आसमान में गुब्बारे छोड़े और बाद में अपना सुरक्षा संदेश दिया। मुख्य अतिथि उमेश सिंह ने अपने वक्तव्य में कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि भूल से हुई गलतियों से सीखें और आगे उसे न दोहराएं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जो घटनाएं घटते घटते रह जाती है उन घटनाओं को भी रिपोर्ट करें ताकि उस पर भी ध्यान केंद्रित किया जा सके। ऐसा करने से उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी कम घटनाएं होगी।

एनटीपीसी की विस्तृत सुरक्षा गाइडलाइंस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी नियम कानून का जरूर पालन करें और माइंस आने से पहले अपने सभी समस्याओं और पूर्वाग्रहों को दूर रखकर काम पर पहुंचे ताकि किसी भी अपरिहार्य घटना से बचा जा सके। माइन मैनेजर चंद्रशेखर ने इस बेहद खास मौके पर स्पष्ट शब्दों में कहा कि हर जगह पर सुरक्षा मानकों का पालन करना जरूरी है‌। अगर आप सभी “हर दिन हर जगह सुरक्षा” एहतियातों को ध्यान में रखेंगे तो घटनाएं न के बराबर होगी। कर्मचारियों को इस दौरान सुरक्षा प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। सुरक्षा संदेश के बाद अधिकारियों को प्रदर्शनी में रखे विभिन्न उपकरणों से अवगत कराया गया। प्रदर्शनी में खनन के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न उपकरण कैसे काम करते हैं उन्हें कैसे इस्तेमाल किया जाता है और किसी आपातकालीन परिस्थितियों में कैसे निपटा जा सकता है इन सारी चीजों के बारे में विभागों के प्रमुखों को जानकारियां दी गई। इसके अलावा एनटीपीसी टीम के द्वारा फायर मॉक ड्रिल भी किया गया जिसमें अगर किसी जगह पर आग लग जाती है तो कैसे उस पर काबू पाया जा सकता है और लोगों को कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता है इसकी झांकी दिखाई गई।

गौरतलब है कि ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली एनटीपीसी सुरक्षा मापदंडों को सर्वोच्च स्थान देती है। इस वजह से यहां काम करने वाले कर्मचारी सुरक्षित और निर्भीक होकर अपने कामों को अंजाम देते हैं। एनटीपीसी के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी बेहतरीन काम किया जा रहा है। माइनिंग क्षेत्र में जहां महिलाओं के प्रवेश को हिना दृष्टि से देखा जाता था वहीं आज एनटीपीसी अपने विभिन्न परियोजनाओं में महिलाओं को कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने का मौका दे रहा है। कुछ महीने पहले ही एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में कई महिलाओं को डंपर ड्राइवर के रूप में नियुक्त किया गया था वही कुछ महिलाओं को एनटीपीसी, माइनिंग डायरेक्टर के रूप में भी नियुक्त कर चुका है। जाहिर है एनटीपीसी के विश्व स्तरीय सुरक्षा मानकों और महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए जा रहे कदम समाज के लिए बेहद लाभकारी हैं और इससे देश की दूसरी कंपनियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment