NTPC ने 135 दिनों के रिकॉर्ड समय में 1000 कोयला रैक भेजा

jharkhandtimes

NTPC dispatches 1000 coal rakes in record time of 135 days
0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

NTPC: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना (पीबीसीएमपी) ने 27 मार्च 2022 को एनटीपीसी के विभिन्न बिजली संयंत्रों को 9000 वें कोयला रैक भेज कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। परियोजना ने इसके साथ ही 34 मिलियन मेट्रिक टन एनटीपीसी के विभिन्न संयंत्रों को कोयला अभी तक भेज दिया है। इसके साथ ही परियोजना ने रविवार को मात्र 135 दिनों के रिकॉर्ड समय में 1000 कोयला रैक भेज कर एक और मील का पत्थर हासिल किया।

परियोजना के कार्यकारी निदेशक एम.वी.आर. रेड्डी ने इस उपलब्धि पर सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा की आज देश का हर चौथा बल्ब एनटीपीसी की बिजली से रौशन है और हमारी परियोजना का योगदान इसमे बहुत अहम रहा है। उन्होंने ये कहा कि टीम पीबीसीएमपी ने कड़े लक्ष्य निर्धारित करने और टीम भावना के साथ लक्ष्य हासिल करने की संस्कृति विकसित की है।

वहीं परियोजना के महाप्रबंधक नीरज जलोटा ने कहा की यह उपलब्धि सभी विभागों के समन्वित और ईमानदार प्रयासों का परिणाम है। हमारी 21 परियोजनाओं को पकरी बरवाडीह परियोजना से उच्च स्तर के कोयले की निरंतर सप्लाई की जा रही है। पकरी बरवाडीह परिवार के सभी सदस्य टीम भावना और देश के सभी भागों को बिजली की निरंतर सप्लाई देने की भावना से काम कर रहे हैं और कोयले के उत्पादन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment