NTPC :एनटीपीसी के निदेशक (वाणज्यिकि), श्री सी.के. मंडल एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) पार्थ मजुमदार ने रविवार दिनांक 15.05.2022 को पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का दौरा किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होनें परियोजना से अधिक से अधिक कोयला भेजे जाने के उपाय किये जाने को कहा। साथ ही खनन कार्य को विस्तार देने और सुरक्षा के साथ खनन पर महत्वपूर्ण सुझाव दिये। मंडल ने परियोजना का दौरा करते हुए कहा की NTPC कोयले की कमी और बिजली संकट की समस्या के प्रति काफी मुस्तैद है तथा इस मुद्दे को काफी गंभीरता से ले रही है।
वहीं दूसरी तरफ कोयला उत्पादन और इसके डिस्पैच में तेजी आई है। मजूमदार ने भी भरोसा दिलाया कि संयंत्रों को कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया की ताप बिजलीघरों को कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि आने वाले कुछ दिनों में कोयले के स्टाक की स्थिति में और बेहतरी आएगी तथा परियोजना अपने विभिन्न 22 परियोजनाओं में भरपूर कोयला भेजती रहेगी।
इस समीक्षा बैठक से ये बात साफ हो जाती है कि ये मामला कितना गंभीर है और एनटीपीसी इस पर कितनी सतर्क है। आपको बता दें की परियोजना की तरफ से एनटीपीसी बिजली संयंत्रों में भेजे जाने वाले कोयले की हर रोज समीक्षा की जा रही है, जिससे कहीं भी कमी न हो पाए।
श्री मंडल एवं श्री मजूमदार ने अपने सभी अधिकारियों को कोयले के उत्पादन और इसके डिस्पैच के तय लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं।
इस मौके पर पकरी बरवाडीह परियोजना के महाप्रबंधक श्री प्रशांत श्रीवास्तव ने कोयला खनन एवं डिस्पैच से सबंधित सभी कार्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर के. चंद्रशेखर, महाप्रबंधक (इन्फ्रस्ट्रक्चर), विश्वजीत चक्रवर्ती अपरमहाप्रबंधक (खनन), श्री अमित कुमार अस्थाना अपरमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं सभी वरीय पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहें।
Average Rating