हज़ारीबाग : बड़कागांव प्रखंड के 150 दिव्यांग को एक दिवसीय प्रशिक्षण और द्वितीय वकालत सभा एवं दिव्यांग के सहायता समूह का कार्यक्रम आयोजन बड़कागांव का प्रतिष्ठित NTPC औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ढैंगा के सेमिनार हॉल मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि NTPC आर एंड आर के सीनियर मैनेजर देवराज आनंद के कर कमलों द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। दिव्यांग संगठन ट्रस्ट बड़कागांव के द्वारा दिव्यांगों को आत्म निर्भर और सशक्तिकरण पर जोर डाला गया।
वहीं दिव्यांग संगठन ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा प्रखंड मुख्यालय मे एक दिव्यांग सभा कक्ष का मांग किया गया। कार्यक्रम के संचालन कर रहे दिव्यांग अधिवक्ता जानकी साव ने कहा कि अगर हम दिव्यांगों को अंत्योदय हरा कार्ड से जोड़ दिया जाए तो हम लोग भूख की सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि देवराज आनंद ने कहा कि NTPC दिव्यांगों और यहां की जनताओं के लिए के लिए NTPC हमेशा समर्पित रहा है और रहेगा। इस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में NTPC के द्वारा दिव्यांग छात्र छात्राओं के मैती आईटीआई में तीनों ट्रेड फिटर ,वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, 1-1 सीट रिजर्व रखा गया है ।अगर आप चाहे तो इसका का लाभ उठा सकते हैं और साथ ही साथ प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षुओं को नौकरी भी दिलाने का काम एनटीपीसी मैती आईटीआई का रहेगा। दिव्यांगों को हौसला बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधि ने भी अपनी तरफ से आश्वासन दिया है कि चाहे वह ब्लॉक कैंपस सभा कक्ष हो या फिर पेंशन की बात हो किसी भी सुविधा के बात हो उसके लिए हम सभी लोग आपके साथ खड़ा है।
मौके पर एन एल आर इंडिया फाउंडेशन के काशीनाथ चक्रवर्ती, एल आर के डॉक्टर सिद्धार्थ विश्वास, NTPC आईटीआई संस्थान के अधीक्षक मिथिलेश कुमार उपाध्याय, दिव्यांग संगठन ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष सचिन सोनी एवं अन्य सभी उपस्थित रहें।
Average Rating