झारखंड में अब 11 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाएंगे शिक्षक, जगरनाथ महतो

jharkhandtimes

Updated on:

Jharkhand news
0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

Jharkhand news: झारखंड में हाईकोर्ट के व्दारा नियोजन नीति रद्द (Cancel Employment Policy) किए जाने के बाद राज्य में शिक्षकों की बहाली को लेकर कई अटकलें आ रही हैं। आंकड़ों की माने तो झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 95,897 पद खाली हैं। इन पदों पर अब सरकार संविदा पर शिक्षक बहाली करने की तैयारी कर रही है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahato) ने कहा की, अब इन सभी पदों पर केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर 11 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर शिक्षकों को रखने की योजना बनायी जा रही है।

दरअसल, राज्य में शिक्षक बहाली को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि- ”जब तक नियुक्ति नियमावली नहीं बन जाती, तब तक शिक्षकों की नियुक्ति का कोई और रास्ता तलाश रहे हैं. हम केंद्रीय विद्यालयों की तरह 11 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर शिक्षकों को रखने की योजना बना रहे हैं. हालांकि ऐसी नियुक्ति में भी आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाएगा. ऐसे में राज्य के युवाओं को सरकारी स्कूलों में नियमित नियुक्ति के लिए अभी और इंतजार करना होगा. हम बच्चों की पढ़ाई और राज्य के युवा बेरोजगारों को लेकर चिंतित हैं.

हालाकिं, नई शिक्षा नीति की बात करें तो इसके अनुसार हर 30 बच्चे पर एक शिक्षक होना जरूरी है। वहीं सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की अधिकता वाले क्षेत्रों में 25 बच्चों पर एक शिक्षक अनिवार्य है। लेकिन झारखंड की दशा की बात करें तो यूनेस्को की ‘स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट फॉर इंडिया’ के मुताबिक ,झारखंड के 6200 स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

वहीं, राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की सख्त जरुरत है। सरकार स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भी कोई एक्शन नहीं ले रही है। अब देखना ये होगा कि सरकार वक़्त पर कोई निर्णय ले पाती है या नहीं ले पति है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment