नई दिल्ली: अब आप UPI के जरिए ATM से सिक्के निकाल सकेंगे. RBI ने आज मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग (Monetary Policy Meeting) के बाद सिक्कों के लिए वेंडिंग मशीन लगाने की ऐलान की. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने बताया कि उसकी योजना QR कोड पर आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन लगाने की है. वो इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इसका उद्देश्य सिक्कों की उपलब्धता को बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक शुरुआती चरण में इसे देश के 12 शहरों में शुरू करने जा रहा है.
दरअसल, QR कोड बेस्ड वेंडिंग मशीनों का इस्तेमाल UPI के जरिए किया जाएगा और इनसे नोट की जगह सिक्के बाहर निकलेंगे. इन कॉइन वेंडिंग मशीन से कोई भी ग्राहक अपने UPI ऐप के जरिए मशीन के ऊपर लगे QR कोड स्कैन करके सिक्के निकाल सकेंगे. जितनी कीमत के सिक्के ग्राहक निकालेगा, उसके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट से वो पैसा कट जाएगा.
हालाकिं, RBI ने मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग खत्म होने के बाद बुधवार को रेपो रेट में 0.25% का इजाफा किया है. इससे रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है. यानी होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी. हालांकि FD पर अब ज्यादा ब्याज दरें मिलेंगी। 1 अगस्त 2018 के बाद रेपो रेट की सबसे ऊंची दर है. तब रेपो रेट 6.50% थी.
आपको बता दें की मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर 2 महीने में होती है. इस वित्त वर्ष की पहली मीटिंग अप्रैल में हुई थी. तब RBI ने रेपो रेट को 4% पर स्थिर रखा था, लेकिन RBI ने 2 और 3 मई को इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर रेपो रेट को 0.40% बढ़ाकर 4.40% कर दिया था.
Average Rating