Politic In Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को ईडी के नोटिस के बाद झारखंड में राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है। इस बीच बुधवार को सीएम सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए साहिबगंज पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने ईडी के नोटिस पर जमकर भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि देश में झारखंड एक ऐसा राज्य है जहां आदिवासियों की सरकार चल रही है, यह बात देश के कुछ लोगों को पच नहीं रही है, और झारखंड को ये लोग अस्थिर करने में लगे हुए हैं। जनता के दरबार में जाकर हार गए तो संविधान का डर दिखा रहे हैं। और हमारे पीछे ईडी लगा दिए हैं। लेकिन हम लोगों को बता देना चाहते हैं कि जो लोग इस गलतफहमी में हैं कि वह झारखंड के आदिवासी बेटे का कुछ कर लेंगे, इस गलतफहमी से बाहर निकल जाएं क्योंकि ऐसे तमाम लोगों को माकूल जवाब मिलेगा।
दरअसल, साहिबगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि जनता देख रही है कि झारखंड के साथ किस तरीके से अन्याय किया जा रहा है। 20 वर्षों में झारखंड में कुछ हुआ ही नहीं और यही वजह है कि आज लोग पीने के पानी तक के लिए तरस रहे हैं। हम काम करना शुरू किए तो केंद्र सरकार और दूसरे राजनीतिक दलों के पेट में दर्द होने लगा। लेकिन जो ईडी का डर दिखाकर हेमंत सोरेन को कमजोर समझने की प्रयास कर रहे हैं उनको यह समझ लेना चाहिए कि हेमंत सोरेन ने जो काम किया है उसका जवाब झारखंड का युवा देगा, झारखंड की बेटियां देंगी, झारखंड के पेंशन पाने वाले लोग देंगे। झारखंड के किसान देंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो सब कुछ खत्म हो जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि खनन घोटाला मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को नोटिस दिया है और 3 नवंबर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है, इसी मामले को लेकर हेमंत सोरेन साहिबगंज की जनसभा में केंद्र सरकार और विपक्षी दल भाजपा को ललकार रहे थे। साहिबगंज जनसभा में तमाम बातों को रखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी हमारे पीछे पड़ी है। इनकी एक ही कोशिश है कि झारखंड में जनता की चल रही सरकार को अस्थिर किया जाए. लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि बहुत माकूल जवाब मिलेगा और यह जवाब उन्हें झारखंड की जनता देगी।
Average Rating