झारखंड पंचायत चुनाव में “नोटा” का विकल्प हुआ खत्म, बैलेट पेपर को लेकर से चुनाव कराने की हो रही है तैयारी

jharkhandtimes

Panchayat Chunav in Jharkhand
0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

Ranchi: राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने झारखंड पंचायत चुनाव ( Jharkhand Panchayat Chunav) में कई तरह के महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. पंचायत चुनाव में नोटा (Nota) का विकल्प नहीं होगा. बैलेट पेपर से चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. पंचायत चुनाव में मुखिया, पंचायत प्रमुख, उप प्रमुख और अन्य प्रत्याशियों का शुल्क भी तय कर दिया गया है. चुनाव में ‘नोटा’ (इनमें से कोई नहीं) का इस्तेमाल कर कोई भी नागरिक उम्मीदवार को वोट नहीं देने का विकल्प चुन सकता है. प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ‘नोटा’ का विकल्प नहीं होगा. मतदाताओं (voters) को किसी न किसी उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से वोट देना होगा. आयोग ने बैलेट पेपर (ballot paper) को लेकर उपायुक्तों (Deputy Commissioners) को दिए निर्देश में इसका उल्लेख किया है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके साथ ही अलग-अलग पदों के चुनाव में उपयोग होने वाले बैलेट पेपर का रंग और उसमें उम्मीदवारों के नामों आदि के प्रिंटिंग का भी निर्धारण कर दिया है. बैलेट पेपर पर काले रंग में अभ्यर्थी का नाम लिखा जायेगा. चुनाव चिह्न तथा अन्य प्रविष्टियां भी दूसरे रंगों पर अंकित रहेंगी.

वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी दिशा-निर्देश में नामांकन की जगह और नामांकन शुल्क भी निर्धारित कर दिए हैं, जो 50 से 500 रुपये के बीच हैं. ग्राम पंचायत के सदस्य तथा ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का स्थान संबंधित प्रखंड कार्यालय होगा. इसी तरह, पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए संबंधित अनुमंडल कार्यालय तथा जिला परिषद के सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का स्थान संबंधित जिला मुख्यालय में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी का कार्यालय होगा. ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन शुल्क 100 रुपये तय किए गए हैं. उम्मीदवार महिला, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से है तो उन्हें 50 रुपये नामांकंन देने होंगे.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment