तेजस्वी यादव ने इशारों में BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘लालू-नीतीश के रहते बिहार में कोई दंगा नहीं कर सकता

jharkhandtimes

Politic In Bihar
0 0
Read Time:3 Minute, 31 Second

Politic In Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि देश की स्थिति अच्छी नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने देश और बिहार की हालत को देखते हुए ही महागठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया. इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। आज देश में क्या हालत है? पूछिए मत. भाजपा वाले देश व संविधान को मिटाना चाहते हैं, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. उनके खिलाफ ही हम एकजुट हुए हैं. भाजपा का मतलब ही है- बड़का झूठा पार्टी, केवल जुमलेबाजी.

दरअसल, बुधवार को कुढ़नी विधानसभा के तुर्की में महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुशवाहा (Grand Alliance candidate Manoj Kushwaha) के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग उड़ती चिड़िया का पंख गिन लेते हैं. गुजरात चुनाव में एक रिपोर्ट आई है कि लगभग 97 प्रतिशत पूंजीपतियों का चंदा भाजपा को मिला है. आप समझ जाइए, ये गरीबों की पार्टी नहीं है. अमीरों की पार्टी है। इनको जनता के सुख-दुख से कोई मतलब नहीं है. ये बिहार में भी सांप्रदायिकता फैलाने चाहते थे, लेकिन लालू और नीतीश के रहते किसी माई के लाल में दम नहीं है कि यहां दंगा भड़का सके.

हालाकिं, तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि महागठबंधन बनने से पूरे देश में ऊर्जा आ गई है. भाजपा वाले क्या कर रहे हैं. रेल बेच दिया, सेल बेच दिया, बीएसएनएल बेच दिया, यहां तक कि जहाज बेच दिया. सेना में बहाली को ठेका पर कर दिया. 4 साल नौकरी करने के बाद ये जवान कहां जाएंगे? ये लोग महाराष्ट्र वाला खेला बिहार में करना चाहते थे, लेकिन यहां दूसरे खेला हो गया. लालूजी का आपरेशन होने वाला है. उन्होंने हमें भेजा है. लालूजी को जेल भेजा गया। जिस दिन हमारी सरकार बनी, उस दिन ये लोग छापा मरवा रहा था.

वहीं, कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने बताया कि 3 दिसंबर को वे सिंगापुर जाएंगे. 5 दिसंबर को उनके पिता का किडनी ट्रांसप्लांट होगा। तेजस्वी यादव के साथ वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव (Environment Minister Tej Pratap Yadav) भी सिंगापुर जाएंगे. मालूम हो कि लालू किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए हुए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) और बेटी मीसा भारती भी गई हैं. बहुत संभव है कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट दिसंबर के पहले सप्ताह में हो।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment