Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर स्थित गुड़ाबांदा के माड़ोतोलिया निवासी लादु हाइबुरु की हत्या उसकी पहली पत्नी के भाई अपने ने तीन दोस्तों के साथ मिल कर की थी. पुलिस ने लादु हाइबुरु का लाश डुमरिया थाना के छोटा बोतला गांव के पास एक कुआं से बरामद कर लिया है. शव पूरी तरह गल चुका है. पुलिस ने लादु के साले सिंगराई सोय उर्फ मुदु, सनातन सोय के अलावा दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार लादु हाइबुरु ने तीन शादियां की हैं.
SSP डॉ एम तमिलवाणन ने शनिवार को हत्याकांड का खुलासा किया. SSP ने बताया कि 25 मार्च को लादु हाईबुरु की मां ने गुड़ाबांदा थाना में बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस तफ्तीश को गांव पहुंची तो लादु की मां ने बताया कि 16 मार्च को बेटे के साथ सिंगराई सोय उर्फ मुदु, लखन और अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट की थी.
उन्होंने बताया कि सिंगराई ने दोस्तों के साथ मिलकर उसके बेटे की हत्या कर दी है और लाश को छिपा दिया है. इसके बाद पुलिस ने हत्या की FIR दर्ज कर तहकीकात को आगे बढ़ाया. पुलिस ने गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर माड़ोतोलिया से छोटा बेतला तक खोज की. इसमें कुआं से शव बरामद किया गया. लादु हाइबुरु के भाई जुनू हाइबुरू ने लाश की शिनाख्त की. वहीं, पुलिस के मुताबिक लादु हाइबुरु ने 3 शादियां की हैं. विवाद होने के वजह से उसकी पहली पत्नी एक साल से उसी गांव में उससे अलग रहती है. कुछ-कुछ बात पर दोनों का विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन चारों आरोपियों ने लादु के साथ मिलकर शराब पी. शराब पीने के बाद लादु हाइबुरु से उनका झगड़ा हुआ. चारों ने पत्थर से कूचकर लादु की हत्या कर दी. उसका लाश दूर ले जाकर कुआं में फेंक दिया ताकि किसी को जानकारी नहीं हो. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है.
Average Rating