इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में इस वक्त सियासी घमासान चल रहा है. विपक्ष ने इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया, लेकिन डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अनुच्छेद 5 के तहत अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार को हटाए जाने की यह विदेशी साजिश है, इसलिए वे इस प्रस्ताव को खारिज कर रहे हैं. इससे पहले इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने यही दलील पेश की थी. इसके तुरंत बाद पाक पीएम इमरान खान ने राष्ट्रपति से संसद भंग करने की अपील की.
नेशनल असेंबली में फवाद हुसैन ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव आम तौर पर एक लोकतांत्रिक अधिकार है. संविधान के अनुच्छेद 95 के तहत अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया गया है, लेकिन दुर्भाग्य से ये एक विदेशी सरकार द्वारा सत्ता परिवर्तन के लिए एक प्रभावी ऑपरेशन है. उनके संबोधन के बाद इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया. वहीं, फवाद हुसैन ने ‘प्लान बी’ को आजमाया और विपक्ष चंद लम्हों में चित हो गया.
Average Rating