नीतीश कुमार ने बनाया गुजरात पर प्लान; मोदी को गढ़ में देने जा रहे चुनौती

jharkhandtimes

Updated on:

Politics In Gujarat
0 0
Read Time:3 Minute, 28 Second

Politics In Gujarat: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गुजरात चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार का मन बना रहे हैं. लंबे वक़्त तक भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार चलाते रहे नीतीश कुमार अब आरजेडी-कांग्रेस के साथ हैं. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार से बाहर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश के तहत नीतीश कुमार पीएम मोदी (PM modi) के गृहराज्य में भी दस्तक देने जा रहे हैं.

दरअसल, बिहार की सत्ताधारी जेडीयू ने सोमवार को कहा कि वह गुजरात में चुनाव लड़ने के लिए आदिवासी नेता छोटूभाई वसावा की अगुआई वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के साथ बातचीत कर रही है. गुजरात के झागडिया सीट से 7 बार के विधायक वसावा ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्होंने जेडीयू और बीटीपी के बीच गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार से बात की है. उन्होंने कहा, ”नीतीश कुमार गठबंधन करके गुजरात चुनाव लड़ने को सहमत हैं.”

बीटीपी के संस्थापक आदिवासी नेता ने कहा, ”बीटीपी और जेडीयू पुराने दोस्त हैं और इसलिए हमने चुनाव पूर्व गठबंधन का फैसला किया है. हम जेडीयू की मदद करेंगे और वे हमारी मदद करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे. हमारा लक्ष्य मौजूदा (BJP) सत्ता को उखाड़ना है.”

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान (National General Secretary Afaq Ahmed Khan) ने कहा कि जेडीयू गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बीटीपी के साथ बातचीत कर रही है. खान ने कहा, ”वसावा हमारे अपने हैं, वह 2017 तक जेडीयू गुजरात यूनिट के अध्यक्ष थे. हम उन विधानसभा सीटों की पहचान कर रहे हैं, जहां उम्मीदवार उतार सकते हैं.”

वहीं, खान ने कहा, ”यदि (जेडीयू) चुनाव नहीं भी लड़ सके तो हमारे नेता नीतीश कुमार गुजरात चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे.” खान ने कहा कि नीतीश पहले भी वसावा के समर्थन में प्रचार कर चुके हैं. गुजरात में 1 से 5 दिसंबर को वोटिंग होने जा रही है. बीटीपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसे 2 पर सफलता मिली थी. वसावा ने 2017 में उस समय जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था जब नीतीश ने दोबारा भाजपा से गठबंधन का ऐलान किया था. अब नीतीश एक बार फिर भाजपा से अलग हो गए हैं तो वसावा ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment