Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एकबार फिर से भाजपा के साथ जाने के मुद्दे पर बयान दिया है। सीएम ने सख्त लहजे में सोमवार को कहा कि वो मर जाना कबूल करेंगे लेकिन कभी भी भाजपा के साथ वो नहीं जा सकते। वहीं लालू यादव को भाजपा के द्वारा साजिश के तहत केस में फंसाने का आरोप भी मुख्यमंत्री ने लगाया।
दरअसल, मीडिया से बातचीत करते हुए CM नीतीश कुमार ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा को सब पता चल जाएगा। सीएम ने कहा कि उन्हें भाजपा के साथ जाना बिल्कुल पसंद नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा ने साजिशन करके इनके (तेजस्वी) के पिताजी (लालू यादव) को फंसाया और केस कराया सीएम ने आशंका जताई कि भाजपा फिर एक कुछ करने के चक्कर में है।
हालाकिं, नीतीश कुमा ने कहा कि ये अफवाह फैलायी जा रही है। हम बिल्कुल साथ है। बता दें कि भाजपा ने दरभंगा में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी समेत कई नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था और कहा था कि कम सीट होते हुए भी प्रधानमंत्री ने सीएम बनाकर नीतीश कुमार का सम्मान किया, जबकि सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का अपमान किया। इसलिए अब भाजपा कभी नीतीश कुमार को भविष्य में भी साथ नहीं लेगी। इसी का जवाब सोमवार को नीतीश कुमार ने दिया।
Average Rating